नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने आज सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी अमित कुमार ने नोएडा सेक्टर 100 स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली .एसीपी अमित कुमार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात थे.... एसीपी को खुद को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 9:07 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने आज सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी अमित कुमार ने नोएडा सेक्टर 100 स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली .एसीपी अमित कुमार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात थे.
एसीपी को खुद को गोली मारते देख पत्नी घबराकर बिल्डिंग के गार्ड को बुलाने गयी. लेकिन जबतक वह पहुंची, एसीपी की मौत हो चुकी थी.एसीपी की मौत से घबरायी पत्नी भी चौथे माले से कूद गयी. एसीपी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.चिकित्सकों के मुताबिक एसीपी की पत्नी की हालत गंभीर है.
Overall condition critical,she sustained mutiple fractures: Dr.Kapil Tyagi on health of late Delhi ACP's wife who tried to commit suicide
खुदकुशी करने के वजहों का पत्ता अभी तक नहीं चल पाया है.इस बीच दिल्ली पुलिस के वरीय अधिकारी एसीपी अमित कुमार के आवास पहुंचे.एसीपी अमित कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. वो 2010 बैच के दिल्ली अंडमान निकोबार आईलैंड सिविल सर्विसेज के ऑफिसर थे.