नयी दिल्ली : भाजपा सांसद साक्षी महराज ने सपा महासचिव आजम खान पर जमकर हमला बोला है. साक्षी महराज ने आजम खान के उस बयान की निंदा की जिसमें आजम खान ने पेरिस हमले को क्रिया का प्रतिक्रिया बताया था.भाजपा नेता साक्षी महराज ने कहा "टीपू सुल्तान का मुद्दा हो या फिर पेरिस अटैक का आजम खान के बयानों से ऐसा लगता है जैसे वह आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं. साक्षी महराज ने कहा भारत जितना सहिष्णु है, उतना सहिष्णु राष्ट्र सारे विश्व में कोई दूसरा है ही नहीं, हम नाग पंचमी पर सांप को दूध पिलाते हैं, हम सभी की खुशी में विश्वास में करते है.
संबंधित खबर
और खबरें