गुवाहाटी : बांग्लादेश से प्रत्यर्पित किये गये उल्फा नेता अनूप चेतिया को सीबीआई आज ट्रांजिट रिमांड पर यहां लायी और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रत्यार्पित उल्फा नेता अनूप चेतिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. पिछले 18 साल से बांग्लादेश में कैद चेतिया को 11 नवंबर को भारत को सौंप दिया गया था. विशेष विमान से उसे यहां लाया गया और सुरक्षा में चल रहीं दो गाड़ियों की अगुवाई में काफिले के साथ एलजीबी एयरपोर्ट के कार्गो गेट से बाहर लाया गया. साथ में पुलिस के कई वाहन पीछे- पीछे चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें