अय्यर की टिप्पणी देशद्रोही, सोनिया मांगे माफी : भाजपा

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी मीडिया में दिए मणिशंकर अय्यर के विवादास्पद बयान पर हमला तेज करते हुए भाजपा ने आज इसे ‘देशद्रोही’ करार दिया और कहा कि इस पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. केंद्रीय मंत्रियों एम. वेंकैया नायडू और प्रकाश जावडेकर ने राजग सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ अपनाए गए सख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 4:35 PM
an image

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी मीडिया में दिए मणिशंकर अय्यर के विवादास्पद बयान पर हमला तेज करते हुए भाजपा ने आज इसे ‘देशद्रोही’ करार दिया और कहा कि इस पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. केंद्रीय मंत्रियों एम. वेंकैया नायडू और प्रकाश जावडेकर ने राजग सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ अपनाए गए सख्त रुख की आलोचना करने वाले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को दोनों नेताओं के खिलाफ उनकी ‘‘देशद्रोही” और ‘‘राष्ट्र विरोधी” टिप्पणियों के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

संसदीय कार्य मंत्री नायडू ने कहाकि अय्यर और खुर्शीद की टिप्पणियां बेहद आपत्तिजनक और राष्ट्र विरोधी हैं. विदेश में जाकर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को हटाने के लिए लोगों से कहना देशद्रोह के अलावा और कुछ नहीं है. यहां एक समारोह से इतर वेंकैया ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं की इन टिप्पणियों की निंदा करनी चाहिए और इन दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ये ऐसे लोग नहीं है जिन्हें नजरंदाज किया जा सके. ये दो पूर्व मंत्री हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता किस हद तक हताश हैं. ” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियां किसी भी देशभक्त और राष्ट्रवादी भारतीय के लिए ‘‘अपमानजनक” हैं.

बाद में एक बयान में उन्होंने कहा कि अय्यर का प्रयास स्पष्ट रुप से श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने पर केंद्रित है. विदेशी धरती पर इस तरह की बात कहना अत्यंत खराब और देशद्रोह के स्पष्ट कृत्य के बराबर है.” जावडेकर ने पूछा कि क्या विपक्षी दल उनकी टिप्पणियों को मंजूरी देता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version