अगर मैं गलत हूं तो मोदी मुझे जेल में डालें : राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से मैं पैदा हुआ हूं तबसे BJP-RSS वाले मेरे परिवार पर हमला कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 4:03 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से मैं पैदा हुआ हूं तबसे BJP-RSS वाले मेरे परिवार पर हमला कर रहे हैं.

अपने ऊपर लग रहे विदेशी नागरिकता के आरोपों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. मेरे खिलाफ जांच का आदेश क्यों नहीं देते? अगर भाजपा वाले मेरे खिलाफ कुछ गलत पाते हैं तो उन्हें मुझे जेल में डाल देना चाहिए.मोदी जी अपने 56 इंच की छाती दिखाएं. मैं डरा नहीं हूं. मैं कमजोर लोगों के लिए लड़ता रहूंगा.मोदी जी एक और बात सुन लो. मुझे आपसे कोई डर नहीं.उधऱ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब राहुल गांधी के विदेशी नागरिकता से जुड़े गये सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सवाल राजनीतिक है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता .

राहुल गांधी ने क्या कहा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने बिहार में जमकर प्रचार किया लेकिन, जीत हमारी हुई . BJP को लगा बिहार में स्वीप होगा, खूब दौड़े PM, आगे गये, पीछे गये, स्वीप हुआ… लेकिन उनका नहीं, हमारा हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version