नयी दिल्ली: भारत ने आज आधिकारिक तौर पर कहा कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शिरकत करेंगी कि नहीं, इस पर अब तक फैसला नहीं किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने पुष्टि की कि अफगानिस्तान के विषय पर होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन के लिए भारतीय विदेश मंत्री को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जा चुका है. यह सम्मेलन सात और आठ दिसंबर को इस्लामाबाद में होगा. स्वरुप ने कहा, ‘‘हमने अपनी भागीदारी के स्तर पर अभी फैसला नहीं किया है.
संबंधित खबर
और खबरें