नयी दिल्ली : अाम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की आज दिल्ली में बैठक शुरू हो गयी. अलीपुर मेंबैठकस्थल के बाहर आप से निकाले गयेसदस्य हंगामा करते दिखे.बैठक शुरू होते ही ये नेता वहां पहुंच गये और नीतीशकुमारकेशपथ ग्रहणसमारोह के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले मिलने को लेकरविरोध करतेहुए केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजीकरनेलगे. उधर, पार्टी इस मामले पर केजरीवाल के बचाव की मुद्रा में दिखी. आप के नेता संजय सिंह ने इस मामले पर कहा कि गले मिलने सेकेजरीवाल लालू के नही हो जायेंगे. परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद ने उनका हाथ पकड़ और उनसे गल मिले और हाथ उठाये. केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वे लालू प्रसाद के परिवारवाद के खिलाफ हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें