इंद्राणी ने अपनी अधिकतर संपत्तियां विधि के नाम कीं :आरोपपत्र
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी अधिकतर जायदाद अपनी और संजीव खन्ना की बेटी विधि खन्ना के नाम कर दी थी. संजीव खन्ना भी मामले में सह-आरोपी है.आरोपपत्र में वसीयत और कुछ ईमेल का ब्योरा है जिनमें बताया गया है कि इंद्राणी ने करीब 20 संपत्तियां विधि के नाम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:33 PM
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी अधिकतर जायदाद अपनी और संजीव खन्ना की बेटी विधि खन्ना के नाम कर दी थी. संजीव खन्ना भी मामले में सह-आरोपी है.आरोपपत्र में वसीयत और कुछ ईमेल का ब्योरा है जिनमें बताया गया है कि इंद्राणी ने करीब 20 संपत्तियां विधि के नाम कर दी थीं.