कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज अपने मन की बात कार्यक्रम में सौर उर्जा से अपने गांव को रोशन कर रही नूरजहां का नाम लेने से कानपुर का यह छोटा सा गांव बेरी दरियांव आज चर्चा में आ गया. शहर से 25 किलोमीटर दूर बने शिबली के इस बिना सुख सुविधाओं वाले गांव की नूरजहां के घर आज भारतीय जनता पार्टी नेताओं का ही नही बल्कि मीडिया का भी जमावडा लग गया. काफी खुश दिखायी पड रही नूरजहां को उम्मीद है कि अब उन्हें अपना काम बढाने के लिये सरकारी सहायता मिल सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें