नयी दिल्ली: नेपाल में राजनीतिक गतिरोध खत्म न होने के संकेतों के बीच भारत ने आज अपने पडोसी से कहा कि वह जल्द से जल्द हालात को सामान्य करे. भारत ने जोर देकर कहा कि वह हमेशा एक शांतिपूर्ण और समृद्ध नेपाल के पक्ष में रहा है और ऐसा नेपाल भारत के भी हित में है. भारत की यात्रा पर आए नेपाल के उप-प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री कमल थापा से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की ओर से सामानों की आपूर्ति में किसी तरह का अडंगा लगाए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए उनसे कहा कि भारत ने नेपाल में मेडिकल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए.
संबंधित खबर
और खबरें