इसरो ने पीएसएलवी -सी-29 से सिंगापुर के छह उपग्रहों का अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपण
चेन्नई : बुधवार शाम 6 बजे श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी.-सी.-29 यान से सिंगापुर के छह उपग्रहों को छोड़ा गया. प्रक्षेपण के 20 मिनट बाद ही ये उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो जाएंगे. पीएसएलवी अपनी इस 32वीं उड़ान में छह उपग्रहों को भूमध्यरेखा की ओर 15 डिग्री के झुकाव पर स्थित 550 किलोमीटर की वृत्ताकार […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:32 PM
चेन्नई : बुधवार शाम 6 बजे श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी.-सी.-29 यान से सिंगापुर के छह उपग्रहों को छोड़ा गया. प्रक्षेपण के 20 मिनट बाद ही ये उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो जाएंगे. पीएसएलवी अपनी इस 32वीं उड़ान में छह उपग्रहों को भूमध्यरेखा की ओर 15 डिग्री के झुकाव पर स्थित 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित करेगा.