उन्नाव : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक ‘‘बीफ निर्यातक’ से ‘‘200 करोड़ रुपये का चंदा’ लेने का आरोप लगाया है. पार्टी ने हालांकि इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. बीती रात संवाददाताओं से खां ने कहा कि बीफ के विरोध की राजनीति करने वाली भाजपा को इसके :बीफ के: एक निर्यातक से चंदा लेने में कोई परहेज नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक बडे बीफ निर्यातक से 200 करोड़ रुपये का चंदा लिया है. पार्टी को बताना चाहिए कि उसने बीफ निर्यातक से कितना धन वैध राशि के रुप में और कितना काले धन के रुप में लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें