Home National संसद में अब ग्रीन बस से चलेंगे सांसद, पीएम ने किया उद्‌घाटन

संसद में अब ग्रीन बस से चलेंगे सांसद, पीएम ने किया उद्‌घाटन

0
संसद में अब ग्रीन बस से चलेंगे सांसद, पीएम ने किया उद्‌घाटन

नयी दिल्ली : प्रदूषण को खत्म या न्यूनतम करने की दिशा में आज भारतीय संसद से एक अहम पहल की गयी है. सांसदों के लिए आज बैटरी से चलने वाली बस के परिचालन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बस से न आवाज आती है और न ही पॉल्यूशन होता है. उन्होंने इसके लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को बधाई दी.

इस बस पर ग्रो ग्रीन लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल में पेरिस में हुए जलवायु सम्मेलन में कई निर्णय लिये गये, जिसमें यह भी तय किया गया कि हम फॉसिल फ्यूल से कैसे मुक्त हों. उन्होंने कहा कि अमेरिका, फ्रांस व भारत ने मिल कर इसके लिए पहल की है और इसमें बिल गेट्स फाउंडेशन भी भागीदार है.

उन्होंने कहा कि इसके नतीजे आने वाले दिनों में दिखेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के 122 देश ऐसे हैं, जहां 200 दिन सूरज तपता है. वहां सौर उर्जा के उपयोग को बढावा देने पर हमने पहल की है. इसका हेडक्वार्टर भारत में होगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version