कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए अनुपम का अनोखा सुझाव

जम्मु : फिल्म अभिनेता इन दिनों जम्मु दौरे पर हैं. अनुपम खेर ने कश्मीर समस्या सुलझाने का एक सुझाव दिया है. खेर ने कहा है कि जिस दिन संविधान का अनुच्छेद 370 हटेगा और बंगाल,पंजाब,गुजरात तथा देश के अन्य भागों के लोगों को जम्मु-कश्मीर में बसने की अनुमति होगी. उसी दिन कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 2:23 PM
an image

जम्मु : फिल्म अभिनेता इन दिनों जम्मु दौरे पर हैं. अनुपम खेर ने कश्मीर समस्या सुलझाने का एक सुझाव दिया है. खेर ने कहा है कि जिस दिन संविधान का अनुच्छेद 370 हटेगा और बंगाल,पंजाब,गुजरात तथा देश के अन्य भागों के लोगों को जम्मु-कश्मीर में बसने की अनुमति होगी. उसी दिन कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी. खुद एक कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने समुदाय के लिए एक अलग टाउनशीप का मजबूती से समर्थन किया और कहा कि यह केवल मांग नहीं बल्कि उनका अधिकार है.

खेर ने संवाददाताओं से कहा कि जिस दिन 370 हटेगा समस्या अपने आप सुलझ जाएगी. लेकिन यह सबके अनुकूल नहीं है. खेर ने कहा कि जहां तक मिक्स टाउनशिप की बात है मैं निश्चित रूप से पृथक बस्ती के विचार का समर्थन करता हूं. कश्मीर में कश्मीरी पंडित कॉलोनियों को स्थापित होने दीजिए और इसके बाद अगर अन्य लोग बसना चाहते हैं तो उन्हें बसने दीजिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version