चेन्नई : तमिलनाडु के एक मुस्लिम संगठन ने योग गुरु बाबा रामदेव के उन पतंजलि उत्पादों के खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया है जो गाय के मूत्र से बनते हैं. संगठन का कहना है कि उनका प्रयोग इस्लाम में ‘हराम’ माना जाता है. तमिलनाडु थोवीड जमात (टीएनटीजे) ने कहा कि पतंजलि के प्रसाधन, दवाओं और खाद्य उत्पादों में गाय के मूत्र का प्रयोग ‘मुख्य तत्व’ के रूप में किया जाता है जो खुले बाजार के साथ ही ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें