युवकों ने लहराये IS के झंडे, कश्मीर में हिंसक झड़प

श्रीनगर : कश्मीर में आज दो जगहों पर हिंसक झड़प हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिसके जवाब में बलों ने आंसू गैस के गोले दागे. यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में जुम्मे की नमाज के तुरंत बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये. दरअसल, नौजवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:35 PM
an image

श्रीनगर : कश्मीर में आज दो जगहों पर हिंसक झड़प हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिसके जवाब में बलों ने आंसू गैस के गोले दागे. यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में जुम्मे की नमाज के तुरंत बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये. दरअसल, नौजवानों का एक समूह कल सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादियों के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध मार्च निकाल रहा था. नौजवानों की ओर से सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी किये जाने के बाद सुरक्षा बलों ने नौजवानों के समूह पर आंसू गैस के गोले दागे.

दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में आज लगातार दूसरे दिन जिले के कुछ हिस्सों को बंद रखा गया है. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि जुम्मे की नमाज के बाद श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में भी झड़प हो गयी. ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज खत्म होते ही नौजवानों के एक समूह ने आजादी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नौहट्टा चौक की तरफ मार्च करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया. नौजवानों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किए. इस पर सुरक्षा बलों ने भी आंसू गैस के गोले दागे.

कुछ नौजवानों के हाथों में आईएसआईएस के झंडे भी थे. अधिकारियों ने बताया कि इन झड़पों में कोई जख्मी नहीं हुआ. पिछले कुछ महीनों से नौहट्टा में जुमे की नमाज के बाद पथराव की वारदातें आम हो गई हैं. कई दफा कुछ नौजवानों के हाथों में आईएसआईएस, पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों के झंडे देखे जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version