पठानकोट हमला : दिल्ली में बढायी गयी सुरक्षा

नयी दिल्ली : पठानकोट स्थित एक वायु सेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हमले में चार हमलावर मारे गये हैं और वायु सेना के दो कर्मी शहीद हुए हैं. राजधानी में हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:44 AM
an image

नयी दिल्ली : पठानकोट स्थित एक वायु सेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हमले में चार हमलावर मारे गये हैं और वायु सेना के दो कर्मी शहीद हुए हैं. राजधानी में हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य महत्वूपर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढा दी गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली, मध्य दिल्ली और लुटियंस जोन जैसे लोकप्रिय स्थलों सहित अनेक स्थानों पर सतर्कता बढा दी गयी है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के कर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है और राष्ट्रीय राजधानी में विशिष्ट व्यक्तियों को संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा तंत्र से रणनीति बनाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस से अत्यंत चौकन्ना रहने को कहा गया है और आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए स्वैट (एसडब्ल्यूएटी) टीम तथा त्वरित कार्यबल को शहर के अनेक हिस्सों में तैनात किया गया है. संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने आज तड़के पठानकोट स्थित वायु सेना स्टेशन पर हमला कर दिया. मुठभेड में चार आतंकवादी मारे गये और दो वायु सेना कर्मी शहीद हो गये. हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version