श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में नयी सरकार के गठन को लेकर संशय बरकरार है. इस संशय के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. इस मुलाकातों को राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.... इन मुलाकातों के बीच भाजपा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:05 PM
श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में नयी सरकार के गठन को लेकर संशय बरकरार है. इस संशय के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. इस मुलाकातों को राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इन मुलाकातों के बीच भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने भरोसा जताया कि पीडीपी के साथ गठबंधन कायम रहेगा और उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्यपाल एन एन वोहरा को लिखा है कि गठबंधन सहयोगी जो भी फैसला करती है, उस पर उसे विचार विमर्श करना होगा.
इधर आज राज्य में नयी सरकार के गठन को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों की बैठक हुई. बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा की गयी. फिलहाल मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में राजपाल शासन लगी हुई है.
टाइम्स नाउ के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बीजेपी ने पीडीपी के सामने शर्त रखी है. भाजपा ने ‘बारी-बारी से सीएम’ की शर्त रखी है. हालांकि पीडीपी ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया है.इधर बीपेजी नेता राम माधव ने कहा, हमें यकीन है कि BJP के साथ ही PDP जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के विजन को हासिल कर सकेगी.