सैन्यकर्मियों को दुश्मनों के जाल से बचाने की हो रही है कोशिश : पर्रिकर

जयपुर : भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को जाल में फंसाए जाने के मामले की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं और ये मामले अभी निचले स्तर तक ही सीमित हैं. पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 12:01 PM
an image

जयपुर : भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को जाल में फंसाए जाने के मामले की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं और ये मामले अभी निचले स्तर तक ही सीमित हैं. पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजें ( जासूसी) उच्च स्तर पर होती है. कुछ चीजें सामने आई हैं लेकिन वे निचले स्तर पर हैं और हमने (उन्हें रोकने के लिए ) सभी सावधानियां बरती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सतर्क होते हैं तो लालच देकर जाल में फंसने जैसी चीजें आम तौर पर नहीं हो पाती. हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. हम भर्ती और प्रशिक्षण के समय इसका ध्यान रखते हैं. (जवानों के) सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल करने को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश एवं आचार संहिता है.’

हाल में भारतीय वायुसेना के 30 वर्षीय एक अधिकारी रंजीत केके को एक संदिग्ध जासूस को आधिकारिक सूचनाएं कथित रुप से देने के मामले में गिरफ्तार और सेवा से बर्खास्त किया गया है. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अनुसार अधिकारी ने फेसबुक पर खुद को पत्रकार बताने वाली संदिग्ध जासूस दामिनी मैक्नॉट के बिछाए मधुपाश में फंस कर यह जानकारी साझा की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version