Home National अलगाववादी नेता गिलानी की तबीयत बिगड़ी

अलगाववादी नेता गिलानी की तबीयत बिगड़ी

0
अलगाववादी नेता गिलानी की तबीयत बिगड़ी

श्रीनगर : अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन दिया. हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल देर रात 86 साल के गिलानी ने सीने में बहुत तेज दर्द की शिकायत की. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे.

सीने में रक्त संचय होने के कारण उन्हें मुश्किलें आ रही थीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन दिया. गिलानी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है. प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों ने अलगाववादी नेता को चिकित्सा संबंधी सलाह दी है और उन्हें किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने नेता की सेहत दुरुस्त होने की दुआ करें.”
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version