जानिए कौन है भावना अरोड़ा जिसने किया केजरीवाल पर ”स्याही अटैक”

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने स्याही फेंक दी जिसके बाद भाजपा और आप के बीच तकरार बढ़ गयी है. केजरीवाल ऑड-ईवन योजना की सफलता पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद देने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बोल ही रहे थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:21 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने स्याही फेंक दी जिसके बाद भाजपा और आप के बीच तकरार बढ़ गयी है. केजरीवाल ऑड-ईवन योजना की सफलता पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद देने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बोल ही रहे थे कि भावना ने भीड़ से निकलकर मंच की ओर जाने का प्रयास किया और सीएम केजरीवाल पर स्याही फेंक दी. आइए जानते हैं कि केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा है कौन…

-भावना अरोड़ा नाम की यह महिला पंजाब में आम आदमी सेना से जुड़ी हुई बतायी जा रही है. वह खुद को आम आदमी सेना की पंजाब यूनिट इंचार्ज बता रही है. आम आदमी सेना नाम का यह संगठन आम आदमी पार्टी के ही लोगों ने बनाया है जो पार्टी से बागी हो गए थे.

– भावना ने दिल्ली सरकार पर ऑड-ईवन योजना के दौरान सीएनजी स्टिकर आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया.

– अरविंद केजरीवाल पर स्याही से हमला करने वाली भावना अरोड़ा ने कहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायी है जिसपर उसे गर्व है. भावना के परिवार वालों ने भी उसके इस काम को सराहा है. घटना के पीछे भाजपा का हाथ होने से भावना ने इनकार किया है.

– इससे पहले भी भावना अरोड़ा चर्चे में आ चुकी है. दिल्ली में आप की सभा के दौरान किसान गजेंद्र की खुदकुशी के लिए अरविंद केजरीवाल को भावना ने जिम्मेदार बताया था.

– पिछले साल 20 अप्रैल को आम आदमी पार्टी सेना ने केजरीवाल के घर के बाहर महिला सुरक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन किया था उस समय भी भावना अरोड़ा को दिल्ली में इस संगठन के महिला मोर्चा की कमान सौंपी गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version