छात्र खुदकुशी मामला : पीएम मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ से की चर्चा

नयी दिल्ली : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह , स्मृति इरानी और थावर चंद से चर्चा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम ने इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक के बाद बातचीत की.आपको बता दें कि दलित शोधार्थी रोहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 10:55 AM
feature

नयी दिल्ली : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह , स्मृति इरानी और थावर चंद से चर्चा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम ने इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक के बाद बातचीत की.आपको बता दें कि दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति जारी है. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के बाद अब आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैदरबाद जायेंगे और वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ मुलाकात करेंगे. गौर हो कि मंगलवार को ही केजरीवाल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था कि पीएम मोदी को अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा था कि रोहित ने खुदकुशी नहीं की है. उसकी हत्या कर दी गयी है.

इसी बीच वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी और माकपा के नेता सीताराम येचुरी समेत विभिन्न नेताओं का शहर में आना जारी रहा. आज सुबह विश्वविद्यालय परिसर के तनावपूर्ण माहौल में छात्रों के एक समूह ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि रोहित की कथित खुदकुशी को लेकर मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए तथा देश के कई दूसरे शहरों में भी इसको लेकर आक्रोश देखने को मिला इस घटना को ‘संस्थागत हत्या’ करार देते हुए पुणे, चेन्नई और गांधीनगर जैसे कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. टीआरएस सांसद के. कविता की अगुवाई वाले सांस्कृतिक संगठन ‘तेलंगाना जागृति यूथ फ्रंट’ (टीजेवाईएफ) के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के रामनगर इलाके में केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय के घर के बाहर प्रदर्शन किया और यह दावा किया कि पीएचडी के छात्र रोहित की मौत के लिए दत्तात्रेय ही जिम्मेदार हैं.

रोहित बीते रविवार को छात्रावास के एक कमरे में पंखे से लटकते हुए पाया गया था. हाथों में तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की. पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) वीबी कमालसन रेड्डी ने कहा, ‘‘37 प्रदर्शनकारियों को ऐहतियातन हिरासत में लिया गया है जो केंद्रीय मंत्री के घर के निकट धरना दे रहे थे.’ विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. छात्रों की मांग की है कि दत्तात्रेय, भाजपा विधान परिषद सदस्य रामचंदर राव, विश्वविद्यालय के कुलपति पी अप्पा राव और एबीवीपी के दो नेताओं को जेल भेजा जाए.

तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी को उस वक्त आंदोलनकारी छात्रों के विरोध का सामना करना पडा जब वह एक टीवी बहस में शामिल होने के बाद परिसर से बाहर निकल रहे थे. कई छात्र रेड्डी की कार की ओर भागे और दत्तात्रेय तथा मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान रेड्डी की कार का शीशा टूट गया. राष्ट्रीय राजधानी में भी आप और कांग्रेस सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने स्मृति और दत्तात्रेय के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पुणे में एफटीआईआई के छात्रों ने भी रोहित की मौत का विरोध करते हुए और हैदराबाद के प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक दिन की भूख हडताल की.

चेन्नई में भी विरोध प्रदर्शन किए गए, तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति शाखा के कार्यकर्तओं ने यहां के शास्त्री भवन की ओर बढने का प्रयास किया जहां केंद्र सरकार के दफ्तर हैं. करीब 65 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. गांधीनगर में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के करीब 50 दलित छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. देश के कई दूसरे स्थानों पर भी प्रदर्शन हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version