रोहित वेरमुला सुसाइड केस : कांग्रेस ने कहा, स्मृति ने एक झूठ छिपाने के लिए तीन झूठ बोला

हैदराबाद : हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेरमुला सुसाइड मामले को लेकर आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी झूठ बोल रहीं हैं. सुरजेवाला ने कहा कि स्मृति मामले को लेकर गलत जानकारी दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 11:56 AM
feature

हैदराबाद : हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेरमुला सुसाइड मामले को लेकर आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी झूठ बोल रहीं हैं. सुरजेवाला ने कहा कि स्मृति मामले को लेकर गलत जानकारी दे रही हैं जो गुमराह करनेवाला बयान है. उन्होंने जांच कमेटी को लेकर गलत बयान दिया. दबाव में पांचों छात्रों को निलंबित किया गया. स्मृति ने एक झूठ छिपाने के लिए तीन झूठ बोले. उनका जातिगत संसोधन ठीक नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय दलित संगठन ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस कर रोहित के परिवार के लिए सरकार के सामने 9 मांगे रखी है जिसमें उसके परिवारवालों को तत्काल 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की साथ ही संगठन ने चारों छात्रों के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग भी की है.

इधर, दलित छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में आगे आए दलित शिक्षकों ने आज धमकी दी कि यदि चार अन्य छात्रों का निलंबन रद्द करने की छात्रों की अहम मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे देंगे. अनुसूचित जाति शिक्षकों के फोरम ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उसके कुछ सदस्य अपने प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे देंगे. फोरम के सदस्यों की मांग है कि उन चार छात्रों के निलंबन को रद्द किया जाए जिन्हें एबीवीपी नेता पर हमला करने में कथित संलिप्तता के कारण रोहित वेमुला के साथ सजा दी गई थी. फोरम के एक सदस्य एस बाबू ने कहा, ‘‘ हमने हमारे उन सभी प्रशासनिक पदों को छोडने का निर्णय लिया है जो हमारे कुछ सहकर्मी संभाल रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिकारी कोई निर्णय लेंगे , यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पडेगा.’

निलंबित किए जाने के बाद वेमुला द्वारा कथित आत्महत्या किए जाने की घटना एक बडा मामला बन गई है. भाजपा प्रतिद्वंद्वी इस मामले पर पार्टी पर निशाना साध रहे हैं और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय को इस मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्र चार छात्रों का निलंबन रद्द किए जाने के साथ साथ दत्तात्रेय के इस्तीफे, कुलपति अप्पा राव को हटाए जाने, रोहित के परिवार को पांच करोड रुपये का मुआवजा दिए जाने और उसके परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

विभिन्न दलों के राजनेताओं का परिसर में तांता लगा हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी आज परिसर का दौरा कर सकते हैं. छात्र जारी प्रदर्शनों के तहत कल से अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठे हैं. इस बीच स्मृति कल इस मामले पर बोलीं और उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर इस मामले में छात्रों को ‘‘भडकाने’ का आरोप लगाया और अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया. माकपा के सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी कल विश्वविद्यालय आए और उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version