नयी दिल्ली : स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस को आज निर्देश दिया कि अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट दायर की जाये. दोनों अभिनेताओं के खिलाफ एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान मंदिर में जूते पहनकर घुसने और धार्मिक भावना को कथित तौर पर आहत करने के लिए मामला दर्ज कराया गया है.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वी के गौतम ने रुपनगर थाने के प्रभारी को 12 फरवरी को एटीआर दायर कर यह बताने का निर्देश दिया कि वकील गौरव गुलाटी की शिकायत पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें