एनएसयूआई छात्रों ने की ईरानी, दत्तात्रेय के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शन

नयी दिल्ली : छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों ने आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया और दलित शोध छात्र की आत्महत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बंडारु दत्तात्रेय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के त्यागपत्र की मांग जारी रखी. कांग्रेस के युवा विंग के कार्यकर्ताओं को रायसीना रोड पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:30 PM
feature

नयी दिल्ली : छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों ने आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया और दलित शोध छात्र की आत्महत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बंडारु दत्तात्रेय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के त्यागपत्र की मांग जारी रखी. कांग्रेस के युवा विंग के कार्यकर्ताओं को रायसीना रोड पुलिस ने मानव संसाधन मंत्री के आवास की ओर जाते समय रोक लिया और हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि निर्वासित चारों छात्रों के निलंबन रद्द करना उनकी मांग नहीं थी.

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष रोजी जॉन ने कहा, ‘‘छात्रों का निलंबन रद्द करना उनकी मांग नहीं रही. हम स्मृति ईरानी, दत्तात्रेय और कुलपति अप्पा राव का तुरंत इस्तीफा चाहते हैं.” केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व पर मामले का ‘राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाते हुये जॉन ने कहा कि पूरे देश में इस विरोध को तेज किया जाएगा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी प्रदर्शनकारियों के साथ विरोध में शामिल हुये .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version