Home National रॉक गार्डेन के निर्माता के बेटे का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले उन्‍हें निकाला गया

रॉक गार्डेन के निर्माता के बेटे का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले उन्‍हें निकाला गया

0
रॉक गार्डेन के निर्माता के बेटे का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले उन्‍हें निकाला गया

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के मशहूर ‘रॉक गार्डेन’ के वास्तुकार दिवंगत नेकचंद के बेटे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा अधिकारियों ने मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के वहां पहुंचने से कुछ मिनट पहले उनसे वहां से चले जाने के लिए कहा.

चंद के बेटे अनुज सैनी ने कहा कि उनको रॉक गार्डेन से बाहर जाने के लिए कहा गया, हालांकि उनके पास चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी प्रवेश कार्ड भी था. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री के दिन में करीब ढाई बजे पहुंचने से करीब 10 मिनट पहले की है.

सैनी ने कहा, ‘‘मैं रॉक गार्डेन के भीतर खड़ा था जहां प्रधानमंत्री मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति की अगवानी करने वाले थे. मेरा पास उचित आधिकारिक अनुमति थी. परंतु प्रधानमंत्री के पहुंचने से 10 मिनट पहले उनके सुरक्षा अधिकारी एआईजी बलवान सिंह ने मुझसे कहा कि मुझे वहां खड़े नहीं रहना है कि क्योंकि पीएमओ से कोई आदेश नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वह मौके से चले गए क्योंकि उन्होंने अपमानित महसूस किया. नेकचंद सैनी इस मशहूर रॉक गार्डेन के निर्माता थे. 90 साल के नेकचंद का पिछले साल जून में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version