12 संदिग्ध आतंकवादियों को पांच फरवरी तक एनआईए हिरासत में

नयी दिल्ली : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कथित संबंधों को लेकर देश भर से गिरफ्तार किये गये 12 संदिग्धों को आज एक विशेष अदालत ने पांच फरवरी तक एनआईए हिरासत में भेज दिया. आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायाधीश अमर नाथ के समक्ष बंद कमरे में पेश किया गया. आरोपियों का चेहरा ढंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 12:26 PM
feature

नयी दिल्ली : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कथित संबंधों को लेकर देश भर से गिरफ्तार किये गये 12 संदिग्धों को आज एक विशेष अदालत ने पांच फरवरी तक एनआईए हिरासत में भेज दिया. आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायाधीश अमर नाथ के समक्ष बंद कमरे में पेश किया गया. आरोपियों का चेहरा ढंका हुआ था.

अदालत के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह कहते हुए आरोपियों को हिरासत में देने का अनुरोध किया कि भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए आईएसआईएस किस तरह की साजिश कर रहा है इसका पता लगाने के लिए उसे आरोपियों से पूछताछ करनी होगी.

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने अदालत को इस बात की जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस से पहले कथित रुप से हमले की योजना बनाने के लिए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि अब्दुल अहाद, इमरान, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शरीफ, मुबाबिर मुश्ताक शेख, मोहम्मद अलीम, सैयद मुजाहिद, सुहैल अहमद, आसिफ अली, नजमुल हुदा, मोहम्मद ओबैदुल्लाह खान और मोहम्मद हुसैन खान को अदालत के समक्ष पेश किया गया. उन्होंने बताया कि इन लोगों को सीरिया में आईएस के सक्रिय सदस्यों के साथ नियमित तौर पर इंटरनेट के जरिये चैटिंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version