पाकिस्तान ने भारत से कहा, हमारी ओर से नहीं गए गुब्बारे

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर में गणतंत्र दिवस पर उड़कर आए गुब्बारों को लेकर भारत गंभीर दिख रहा है. भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से अनौपचारिक तौर पर बात की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 8:53 AM
an image

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर में गणतंत्र दिवस पर उड़कर आए गुब्बारों को लेकर भारत गंभीर दिख रहा है. भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से अनौपचारिक तौर पर बात की है और विरोध दर्ज कराया है लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए गुब्बारों की कोई जानकारी होने से इनकार किया है.

बताया जा रहा है कि बीएसएफ अधिकारियों की बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में हुई. हालांकि इस बैठक में संदिग्ध गुब्बारों पर बातचीत एजेंडे में नहीं थी. लेकिन बीएसएफ ने अनौपचारिक बातचीत में यह मुद्दा उठाया जिसपर पाकिस्तानी रेंजर्स ने कहा कि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है. बैठक में भारतीय टीम का नेतृत्व बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर के कमांडर डीआईजी प्रतुल्ल गौतम कर रहे थे जबकि पाकिस्तान की तरफ सिंध रेंजर्स के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर मोहम्मद अजहर खान मौजूद थे.

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर बाड़मेर जिले में पचपदरा इलाके के गुगड़ी गांव के पास नो फ्लाई जोन में कुछ गुब्बारे दिखे थे जिसके बाद वहां के लोग सकते में आ गए थे. इन गुब्बारों को फाइटर प्लेन सुखोई 30 ने मार गिराया था. सुखोई से गुब्बारों पर मिसाइलें दागी गईं और इन्हें नष्ट कर दिया. सूत्रों की माने तो गुब्बारे 3 मीटर चौड़े और 8 फीट लंबे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version