नयी दिल्ली : छेडछाड के एक मामले में आप नेता कुमार विश्वास को दिल्ली पुलिस द्वारा क्लीनचिट दिये जाने की खबरों के बीच कवि-नेता विश्वास ने सोमवार को पूछा कि क्या अब वो लोग उनसे माफी मांगेंगे जो उनके ‘चरित्र हनन’ में लगे थे. विश्वास ने कहा, ‘‘क्या वो पत्रकार, राजनीतिक चाटुकार और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह समेत बुरे इरादे वाले लोग और नकारात्मक प्रचार करने वाले लोग निराधार चरित्र हनन के इस प्रयास के लिए माफी मांगेंगे?” उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘एक और साजिश का खुलासा हुआ. एक और सच सामने आया. मेरे खिलाफ षड्यंत्र करते रहिए. सामना करंगा, लडूंगा और जीतूंगा.
संबंधित खबर
और खबरें