पणजी: खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को गोवा में सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. समीर सरदाना नाम के इस शख्स पर आतंकी संगठनों से साठगांठ का आरोप है.गौरतलब है कि समीर सरदाना ने अपना धर्मांतरण करवा लिया था. हिन्दू धर्म में पैदा हुआ समीर सरदाना अब इस्लाम को मानता है. वो कई देशों हांगकांग, मलेशिया, सऊदी अरब जैसॆ देशों की यात्रा कर चुका है. एटीएस ने आरोपी के पास से कुछ नक्शे, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और पांच पासपोर्ट बरामद किये है. सरदाना को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा. सुरक्षा बल सरदाना से जुड़े और लिंक तलाशने में जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें