तंजानियाई महिला पर हमले के मामले में चार और गिरफ्तार
बेंगलूरु : तंजानिया के उच्चायुक्त ने अपने यहां की एक छात्रा पर हमले एवं कपडे फाडे जाने की घटना को लेकर सरकार की ओर से की गई कार्रवाई का आज समर्थन किया. इस मामले में यहां चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.... दिल्ली […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 9:43 PM
बेंगलूरु : तंजानिया के उच्चायुक्त ने अपने यहां की एक छात्रा पर हमले एवं कपडे फाडे जाने की घटना को लेकर सरकार की ओर से की गई कार्रवाई का आज समर्थन किया. इस मामले में यहां चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
दिल्ली से बेंगुलूरु पहुंचे शिष्टमंडल ने विश्वास बहाली के कदम के तौर पर आज राज्य के अधिकारियों और अफ्रीकी छात्रों से मुलाकात की। इस शिष्टमंडल में तंजानिया के उच्चायुक्त जॉन डब्ल्यू एच किजाजी, अफ्रीकन डिप्लोमैटिक कॉर्प के डीन तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे.