नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश की मौत की जांच दिल्ली सरकार सीबीआई के हवाले करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निश्चित रूप से हम दिव्यांश की मौत की जांच करने के लिए सीबीआई से सिफारिश करेंगे. वहीं दिव्यांश के माता-पिता आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार से भी मुलाकात करेंगे. वहीं मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक स्कूल के बारे में एक और खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि 20 साल से राजधानी में चल रहे इस स्कूल के पास कंप्लीशन सर्टिफिकेट ही नहीं है. गौरतलब हो कि दिव्यांश के माता-पिता ने कहा था कि वे लोग पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें