नयी दिल्ली : सियाचिन से एक मात्र जिंदा बचकर आये जवान हनुमानथप्पा ने आज अस्पताल में 11 बजकर 46 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को दिल्ली के बरार स्कवायर में रखा गया था जहां सेना प्रमुख समेत कई बड़े अधिकारी और नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. हनुमानथप्पा को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे. हनुमानथप्पा के शव को कर्नाटक के धारवाड़ जिले मे उनके पैतृक गांव हुबली पहुंचा. गांव वालों ने लांस नायक हनुमानथप्पा को श्रद्धांजलि दी. कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें