पटियाला हाउस कोर्ट में हुई घटना, मोदी सरकार के पूरी तरह विफल होने का सबूत : येचुरी
नयी दिल्ली : पटियाला हाउस में हुई मारपीट और हंगामे के बाद सोशल मी़डिया पर सीताराम येचुरी ने लिखा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ. देश की राजधानी में कोर्ट परिसर के अंदर इसका उल्लंघन हुआ, मारपीट हुई. यह पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन है.... इस तरह की हरकत से साफ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 5:59 PM
नयी दिल्ली : पटियाला हाउस में हुई मारपीट और हंगामे के बाद सोशल मी़डिया पर सीताराम येचुरी ने लिखा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ. देश की राजधानी में कोर्ट परिसर के अंदर इसका उल्लंघन हुआ, मारपीट हुई. यह पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन है.
इस तरह की हरकत से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से विफल है. भीड़ को भारतीय जनता पार्टी के लोग लीड कर रहे हैं. यह पूरी तरह से एक आयोजित हिंसा है. इस तरह की कोशिश कन्हैया को डराने और चुप रखने के लिए की जा रही है. आरएसएस इससे डर पैदा करना चाहता है ताकि उसके खिलाफ बोलने वाले लोग डरकर चुप रह जाएं.