नयी दिल्ली : कन्हैया वध करेगा कंश का और मेरा यार कन्हैया जैसे नारे अब लोगों की टी शर्ट पर भी दिखने लगे हैं. इस तरह के टीर्शट जेएनयू के छात्र 150 रुपये में बेच रहे हैं. यह कन्हैया के समर्थन में लोगों को अपनी तरफ करने का एक तरीका है जिससे जेएनयू के छात्रों को मदद भी मिल रही है. कन्हैया के समर्थन में सोशल मीडिया पर # रिलीज कन्हैया पहले से चल रहा है. कन्हैया के समर्थन में टीशर्ट बेच रहे छात्रों ने मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला.
संबंधित खबर
और खबरें