जब मैं ‘प्रधान सेवक” बना तो भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं : मोदी

बेलागावी (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अगर कोई उम्मीद की किरण है तो वह भारत है और उनकी सरकार गरीब व गांवों की जिंदगी में आमूल चूल बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.... वे यहां एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि विपक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 7:57 PM
an image

बेलागावी (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अगर कोई उम्मीद की किरण है तो वह भारत है और उनकी सरकार गरीब व गांवों की जिंदगी में आमूल चूल बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

वे यहां एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि विपक्ष अनेक मुद्दों को उठाता रहता है लेकिन जब से वह ‘प्रधान सेवक’ बने हैं उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है.

इस रैली का आयोजन किसानों तक पहुंचने की भारतीय जनता पार्टी की पहल के तहत किया गया. मोदी ने कहा,‘ आज इस बात पर सहमति है कि अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में उम्मीद की कोई किरण है, तो भारत है.’ इस बारे में उन्होंने विश्वबैंक व आईएमएफ सहित विभिन्न वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की रेटिंग का हवाला दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे विश्व बैंक हो या आईएमएफ या विश्व की रेटिंग एजेंसी, ये सभी एक ही स्वर में कह रहे हैं कि अगर किसी एक देश को ‘उम्मीद की किरण कहा जा सकता है तो वह उम्मीद की किरण भारत है. ‘ उन्होंने कहा,‘ पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था में अस्थिरता है. यहां तक कि वे देश जो खुद को विशेषज्ञ कहते हैं वे भी आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं. ‘ मोदी ने कहा कि नरमी के परेशान करने वाले माहौल के बजाय भारत तेजी से वृद्धि कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version