आतंकी हाफिज सईद ने पंपोर मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों के लिए की प्रार्थना
नयी दिल्ली : आतंकी हाफिज सईद ने पंपोर मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों के लिए प्रार्थना की है जिसका वीडियो इंटनेट में डाला गया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार इस वीडियो मेंलश्कर-ए-तैयबाप्रमुख हाफिज सईद तीनों आतंकियों के लिए प्रार्थना करता दिख रहा है जिसे भारतीय जवानों ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 9:30 AM
नयी दिल्ली : आतंकी हाफिज सईद ने पंपोर मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों के लिए प्रार्थना की है जिसका वीडियो इंटनेट में डाला गया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार इस वीडियो मेंलश्कर-ए-तैयबाप्रमुख हाफिज सईद तीनों आतंकियों के लिए प्रार्थना करता दिख रहा है जिसे भारतीय जवानों ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पंपोर में मार गिराया था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के बाद लाहौर में क्वादसिया मस्जिद में सइद ने प्रार्थना का आयोजन किया जिसमें कई लोगों ने शिरकत की. इस वीडियो में आतंकी सईद कहता नजर आ रहा है कि पिछले सप्ताह कश्मीर में एक बड़ा हमला किया गया जो तीन दिनों तक चलता रहा. वहां तीन मुजाहिद्दीनों ने हजारों भारतीय जवान को चुनौती दी. हम उनकी शहादत के अवसर पर प्रार्थना कर रहे हैं.
आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला करके एक सरकारी भवन को तीन दिनों तक अपने कब्जे में रखा था. सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्रा इस संबंध में बताया था कि आतंकियों के हमले के तौर-तरीके देखते हुए लगता है कि लश्कर-ए-तैयबा ने इसकी साजिश रची थी.