अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास ने पीएफ पर लगने वाले टैक्स की आलोचना की
नयी दिल्ली : बजट 2016 के बाद नौकरी पेशा लोगों के जेब पर ईपीएफ के जरिये सीधे असर पड़ने वाला है. अब लगभग 5 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारों को पैसे निकालने और सेवानिवृत्ति कोष पर भी टैक्स लगाने का फैसला सरकार की ओर से किया गया है जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 10:04 AM
नयी दिल्ली : बजट 2016 के बाद नौकरी पेशा लोगों के जेब पर ईपीएफ के जरिये सीधे असर पड़ने वाला है. अब लगभग 5 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारों को पैसे निकालने और सेवानिवृत्ति कोष पर भी टैक्स लगाने का फैसला सरकार की ओर से किया गया है जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है.
Spoke to many people. They are v angry. EPF/PPF withdrawals by aam admi taxed, loans of rich waived, black money holders get amnesty.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सरकार के इस कदम पर चिंता जाहीर की है और अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि बजट में पीएफ पर टैक्स लगाने की वजह से लोग नाराज हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि बचपन में पापा को हर पारिवारिक-आर्थिक चुनौती के समय बूंद-बूंद जमा किए इपीएफओ पर भरोसा करते देखा था. इस बार भारतीय मध्यम-वर्ग का वो भरोसा दरक गया.