नोएडा : लापता फैशन डिजाइनर का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेशमें नोएडाके पॉश इलाके सेसोमवारदोपहर से गायब फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. नोएडा पुलिस ने शिप्रा मलिक की तलाशकेलिए एक टीम गठित कर दी है. पुलिस तमाम जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैऔर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 6:33 PM
an image

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेशमें नोएडाके पॉश इलाके सेसोमवारदोपहर से गायब फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. नोएडा पुलिस ने शिप्रा मलिक की तलाशकेलिए एक टीम गठित कर दी है. पुलिस तमाम जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैऔर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है.

शिप्रा मलिक कंस्ट्रक्शन कारोबारी चेतन मलिककीपत्नी है. शिप्रा 29 फरवरी को सेक्टर 29 में अपने पति से मिलने के बाद चांदनी चौक के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. शिप्रा के निकलने के कुछ ही देर बाद ये कार उसके पति के आफिस के पास ही मिली. कार का दरवाजा खुला था और चाबी नीचे पड़ी थी.

इसके बाद चेतनमलिक ने शिप्रा के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी. जांच के दौरान शिप्रा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली के लाजपत नगर क्षेत्र में मिली. पता चला है कि उसके मोबाइल से दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को फोन भी किया गया था. यह कॉल सिर्फ दस सेकंड की थी. हालांकि कुछ बताने से पहले ही कॉल डिस्कनेक्ट हो गया. गौरतलब है कि शिप्रा ने वर्ष 2010 में चेतन मलिक से शादी की थी और उनका एक साल का बेटा भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version