चेन्नई : देश के पांच राज्यों में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. उन पांच राज्यों में दो ऐसे राज्य है जिनके परिणाम का असर भारत के राज-काज पर पड़ता है. दक्षिण भारत का एक अहम राज्य तामिलनाडु में भी चुनाव होने वाले है. हालांकि तामिलनाडु में देश की दो बड़ी पार्टी कांग्रेस वभाजपा रेस की स्थिति में नहीं है. असली जंग डीएमके और अन्ना डीएमके के बीच है. तामिलनाडु में 234 सीटों के लिए 16 मई को चुनाव होंगे .
संबंधित खबर
और खबरें