दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का कहर, मेरठ में पांच की मौत

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. इस बारिश ने मेरठ पांच लोगों की जान ले ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला इमारत ढह गई जिसमें कई लोग दब गए और पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 11:28 AM
an image

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. इस बारिश ने मेरठ पांच लोगों की जान ले ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला इमारत ढह गई जिसमें कई लोग दब गए और पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल है जबकि 2 बच्चे घायल हो गए.

इधर, पूरी रात बारिश के कारण शि‍मला के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सुबह 7 बजे शि‍मला का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं उत्तराखंड में पातालगंगा के पास लैंडस्लाइड होने के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. यहां कई वाहन फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां हिमपात की भी संभावना जताई गयी है. गंगा घाट किनारे स्थित पुरातन रत्नेश्वर मंदिर पर बिजली गिरने की खबर है जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गया. माना जाता है कि यह मंदिर 500 वर्षों से भी पुराना है और काशी की एक पहचान भी है.

उधर, हिमाचल प्रदेश में सात ट्रैकर के लापता होने की खबर है. घटना शिमला के कुल्लू जिले के प्राचीन मलाना गांव के पास चन्द्रखानी जंगल के दूर दराज क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि ट्रैकर रास्ता भटक गए हैं. कुल्लू पुलिस ने इस संबंध में कहा है कि सात में से छह ट्रैकर संगरूर और हरियाणा निवासी है जबकि एक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का रहने वाला है.

झारखंड में भी मौसम ने गजब की करवट ली है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में शनिवार की रात आठ बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. देश के उत्तरी राज्यों में बने निम्न दबाव का असर झारखंड और आसपास के राज्यों में भी दिखने लगा. राजधानी सहित कई जिलों में देर रात तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version