भाजपा का धनबल, बाहुबल और सत्ताबल राजनीतिक अनिश्चितता का खेल कर रहा है : हरीश रावत

देहरादून/नयी दिल्ली : विनम्र व सहज व्यक्तित्व के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के तेवर इन दिनों बेहद कड़े हैं.उन्होंने भाजपा को सत्ता को बदलने के खेल में शामिल बताते हुए कहा कि इससे राज्य में अस्थिरता आयेगी. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को विश्वास मेंलेलिया है, जिसके बादबागियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 1:28 PM
feature

देहरादून/नयी दिल्ली : विनम्र व सहज व्यक्तित्व के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के तेवर इन दिनों बेहद कड़े हैं.उन्होंने भाजपा को सत्ता को बदलने के खेल में शामिल बताते हुए कहा कि इससे राज्य में अस्थिरता आयेगी. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को विश्वास मेंलेलिया है, जिसके बादबागियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस क्रम में बगावत का झंडा बुलंद करने वालेविजयबहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा वअनिलगुप्ताको कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. वहीं नौ जिला कांग्रेस कमेटियों को भंग कर दिया गया है. उधर, सरकार के स्तर पर रावत सख्त हैं. सीएमपहले ही बागी मंत्री हरक सिंह रावत व बागी विधायक के महाधिवक्ता भाई को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. ध्यान रहे कि हरीश रावत आज ही पार्टी हाइकमान से मिल कर दिल्ली से देहरादून लौटे हैं.हरीश रावत ने अपने समर्थक विधायकों को जिम कार्बेट भेज दिया है, ताकि बागियों के संपर्क में आने से उनका मन न डोल जाये. वहीं, दिल्ली में बागी नौ विधायक अमित शाह को साधने में जुट हैं, ताकि भाजपा प्लस कांग्रेस बागी की सरकार बन जाये और उसमें उन्हें जगह मिल जाये.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version