देशविरोधी नारों को लेकर देश का एक और कॉलेज चर्चा में आ गया है पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में कथित तौर पर देश के नारे लगे. वहां के प्रिंसिपल ने चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत भी की लेकिन अब वह अपनी कही बात से पलट गये हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि देशद्रोही नारों की बात चिट्ठी में गलती से लिख गयी. प्रिंसपल ने कहा यह सिर्फ दो छात्र संगठनों के बीच झड़प का मामला था. प्रिंसपल ने पहले चिट्ठी में देशद्रोही नारों का जिक्र किया था अब वह इस बयान से अपना हाथ खींच रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें