असम चुनाव : जेटली ने जारी किया विजन डाक्यूमेंट, जीत का दावा

गुवाहाटी : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने असम चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणापत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र असम के लिए 2016-2025 का रोडमैप है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा, ‘यह विजन डॉक्यूमेंट 2016-2025 तक असम में विकास का रोडमैप है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 12:47 PM
an image

गुवाहाटी : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने असम चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणापत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र असम के लिए 2016-2025 का रोडमैप है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा, ‘यह विजन डॉक्यूमेंट 2016-2025 तक असम में विकास का रोडमैप है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह विधानसभा चुनाव असम से असफल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है. हम न सिर्फ यह चुनाव जीतेंगे, बल्कि‍ बीजेपी नीत हमारा गठबंधन इस चुनाव में अप्रत्याशि‍त सफलता हासिल करेगा.’

असम के साथ केंद्र के भेदभाव पूर्ण रवैये के सवाल पर जेटली ने कहा कि किसी भी राज्य को दी जाने वाली सुविधाएं केंद्र सरकार का अपना फैसला नहीं होता है. इसे तय करने के लिए फाइनेंस कमिशन बनाया गया है. हमारी सरकार 14वें फाइनेंस कमिशन की सिफारिशों को लागू करते हुए राज्यों को अनुदान दे रही है. पिछली सरकारों ने असम को क्या दिया यह भी जानना जरुरी है. असम चुनाव में भाजपा ने प्रफुल्ल महंत की पार्टी एजीपी के साथ गंठबंधन किया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है. सोनोवाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि वे असम को दुनिया में नयी पहचान दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि तरुण गोगाई को राज्य में बार-बार मौका मिला, लेकिन उन्होंने युवाओं को निराश किया. आज जेटली ने भी विजन डाक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि असम केक युवा एक बड़ी शक्ति हैं, इनके सहयोग से राज्य का चहुमुखी विकास होगा. भाजपा रोजगार के अवसर सृजित करेगी. सभी को स्‍कील डेवपमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कृषि और जल संसाधनों के संरक्षण पर विशेष जोर रहेगा.

जेटली ने कहा कि इस विजन डाक्यूमेंट में वह सबकुछ है जो एक राज्य के विकास के बेहद जरुरी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version