अहमदाबाद : विशेष सीबीआई अदालत ने इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड कांड के मुख्य आरोपी सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा को गुजरात में प्रवेश करने और वहां ठहरने की आज अनुमति देकर उनकी जमानत शतो’ में ढील दी. विशेष न्यायाधीश एस आर राजे की अदालत ने गुजरात में प्रवेश करने और वहां ठहरने के वास्ते जमानत में संशोधन संबंधी उनकी अर्जी मंजूर कर ली लेकिन साथ ही यह शर्त लगा दी कि वह हर शनिवार को अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें