भाजपा ने पांच राज्यों में बनाये नये अध्यक्ष, दलितों-पिछड़ों को थमाया कमान

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजरअपनीपांच राज्य इकाइयों के नेतृत्व में बदलाव किया है. इसी के मद्देनजर पार्टी हाइकमान ने कर्नाटक भाजपा का अध्यक्ष वहां के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस येदुरप्पा को बनाया है. जबकि उत्तरप्रदेश इकाई का अध्यक्षपिछड़ीजाति से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य को बनाया गया है. पंजाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 3:45 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजरअपनीपांच राज्य इकाइयों के नेतृत्व में बदलाव किया है. इसी के मद्देनजर पार्टी हाइकमान ने कर्नाटक भाजपा का अध्यक्ष वहां के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस येदुरप्पा को बनाया है. जबकि उत्तरप्रदेश इकाई का अध्यक्षपिछड़ीजाति से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य को बनाया गया है. पंजाब की कमान विजय सांपला को सौंपी गयी है.

पंजाब और उत्तरप्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं, कर्नाटक में 2018 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पंजाब में भाजपा का शिरोमणि अकाली दल से गठजोड़ है, लेकिन वह अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है. विजय सांपला अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और वर्तमान मेें केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारित राज्य मंत्री हैं. बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले सांपला ने राजनीति मेंकठोर संघर्ष से ऊंचाइयां छूई हैं. वे पहले पलंबर का काम करते थे. 53 वर्षीय दलित नेता सांपला मैट्रिक पास हैं. उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत अपने गांव का सरपंच चुने जाने से हुआ. सांपला के अध्यक्ष बनाये जाने से दलित समुदाय में पार्टी को विस्तार मिलने की संभावना है.

वहीं,73वर्षीय वीएस येदुरप्पा भाजपा के पहले दक्षिणी राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. वे वहां के प्रभावी लिंगायत समुदाय से आते हैं. मुख्यमंत्री पद से उन्हें पार्टी में अंतरविरोध के चलते व भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण हटना पड़ा था.

वहीं, उत्तरप्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं. फूलपुर जैसी हाइप्रोफाइल सीट से वे सांसद हैं. इस सीट से किसी जमाने में नेहरू जी चुनाव लड़े थे और केशव के रूप में भाजपा वहां पहली बार चुनाव में विजयी हुई है. उनके नाम पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव ओम माथुर व उत्तरप्रदेश से ही आने वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच आपसी सहमति बनने पर मुहर लगी. पिछड़े समुदाय के व्यक्ति को अध्यक्ष बना कर भाजपा ने उस समुदाय को लुभाने की कोशिश की है. वहां के निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष ब्राह्मण समुदाय के हैं.

तेलंगाना का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण को बनाया गया है. अरुणाचल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष तापिर गांव को बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version