
नयी दिल्ली : दिल्ली के हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आज कोर्ट में उनकी पेशी होनी है, खबर है कि पुलिस रिमांड की कोशिश करेगी. वहीं इस घटना में मारे गये सिद्धार्थ शर्मा की बहन ने कहा कि हां गिरफ्तारी तो हुई है. लेकिन अभी काफी लंबा सफर तय करना है. उन्होंने कहा कि हमारे सिस्टम में जिस तरह की खामियां हैं उससे लगता है कि यह सब चलता ही रहेगा. उन्होंने कहा कि कानून की प्रक्रिया इतनी लंबी है कि इंसान को तोड़कर रख दे. उन्होंने कहा कि मैं पहली नहीं हूं जो इस तरह की केस लड़ रही हूं, लेकिन मैं आखिरी बनना चाहती हूं.
वर्मा ने बताया ‘‘इन तथ्यों पर गौर करते हुए सिद्धार्थ शर्मा की मौत गैर इरादतन हत्या का मामला है तथा प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 जोड़ दी गयी है.” एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछली बार दिल्ली पुलिस ने 17 साल पहले बीएमडब्ल्यू मामले में संजीव नंदा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.