नयी दिल्ली : आजदिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया. इस घटना में सड़क पर खड़े चार लोगों को एक तेज रफ्तार से आती बीएमडब्यू कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. कार की चपेट में आये लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है.यह दुर्घटना एडोब चौराहे पर हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना दो कारों की रेस के कारण हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू चालक ने इससे पहले एक होंडा सिटी कार कोटक्कर मारी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि बीएमडब्ल्यू कार फरीदाबाद के नीतू के नाम पर रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि यह कार दहेज की है. पुलिस कार चलाने वाले युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद पिस्तौल लहराता हुआ दूसरी कार में बैठकर चला गया.घायलों में तीन को आइसीयू पर जबकि एक को वेंटीलेटर पर रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें