नोएडा में हिट एंड रन का मामला, दहेज की BMW कार से चार को मारी टक्कर, एक वेंटीलेटर पर

नयी दिल्ली : आजदिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया. इस घटना में सड़क पर खड़े चार लोगों को एक तेज रफ्तार से आती बीएमडब्यू कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. कार की चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 3:03 PM
an image

नयी दिल्ली : आजदिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया. इस घटना में सड़क पर खड़े चार लोगों को एक तेज रफ्तार से आती बीएमडब्यू कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. कार की चपेट में आये लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है.यह दुर्घटना एडोब चौराहे पर हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना दो कारों की रेस के कारण हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू चालक ने इससे पहले एक होंडा सिटी कार कोटक्कर मारी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि बीएमडब्ल्यू कार फरीदाबाद के नीतू के नाम पर रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि यह कार दहेज की है. पुलिस कार चलाने वाले युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद पिस्तौल लहराता हुआ दूसरी कार में बैठकर चला गया.घायलों में तीन को आइसीयू पर जबकि एक को वेंटीलेटर पर रखा गया है.

घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंच गयी है. प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक घटना के बाद कार से एक युवक निकला, उसके हाथ में पिस्टल थी और वह उससे लोगों को धमकाता हुआ दूसरी कार में बैठकर भाग गया.

लोगों ने बताया कि दो बीएमडब्ल्यू कार में रेस हो रही थी, इसी क्रम में टक्कर मारी गयी. कार की चपेट में आकर घायल होने वालों में मुरादाबाद के गुलफाम और रामपुर निवासी अनवर हैं जो बाइक पर सवार थे.इनके अलावा प्रेम कुमार और जोगेंदर नामक युवक भी घायल हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version