नयी दिल्ली: रूस की अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि अधिकारियों के साथ बातचीत में वह आग की त्रासद घटना में दो भारतीयों की मौत और एक अन्य भारतीय की हत्या के मुद्दे को उठायेंगी. स्वराज ईरान और रूस की तीन दिन की अपनी यात्रा पर आज रवाना हो गयीं. वह कल तेहरान से मॉस्कों जायेंगी, जहां वह आरआईसी (रुस, भारत और चीन) के विदेश मंत्रियों की सलाना बैठक में हिस्सा लेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें