राजीव गांधी दोबारा प्रधानमंत्री बनते तो अयोध्या में बन जाता राम मंदिर : सुबह्णयम स्वामी

मुंबई : भाजपा नेता सुबह्णयम स्वामी के निशाने पर यूं तो हमेशा नेहरू-गांधी परिवार व कांग्रेस रहता है, लेकिन उन्होंने अयोध्या मामले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ की है. मुंबई में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सुबह्णयम स्वामी ने कहा कि अगर राजीव गांधी दोबारा प्रधानमंत्री बनते तो राममंदिर का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 10:21 AM
an image

मुंबई : भाजपा नेता सुबह्णयम स्वामी के निशाने पर यूं तो हमेशा नेहरू-गांधी परिवार व कांग्रेस रहता है, लेकिन उन्होंने अयोध्या मामले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ की है. मुंबई में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सुबह्णयम स्वामी ने कहा कि अगर राजीव गांधी दोबारा प्रधानमंत्री बनते तो राममंदिर का निर्माण हो जाता.

उन्होंने ‘अयोध्या में श्रीराम मंदिर क्यों और कैसे’विषयपरसंगोष्ठीकोसंबोधितकरतेहुएकहाकिमैंराजीवगांधीको बहुत अच्छे से जानता था. अगर वह दोबारा प्रधानमंत्री बनते तो वे उस स्थान पर जहां विवादास्पद बाबरी मसजिद थी, वहां राम मंदिर का निर्माण करवा दिया होता.

स्वामी ने कहा कि राजीव गांधी ने राम मंदिर का ताला खुलवा दिया था और राम मंदिर के लिए शिलान्यास कार्यक्रम की अनुमति दे दी थी. उन्होंने रामराज्य की अवधारणा को लागू करना आरंभ किया था, पर उनके असामयिक निधन से चीजें बदल गयीं.

मालूम हो कि सुबह्णयम स्वामी ने राजीव गांधी की पत्नी व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके पुत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट में घसीटा है. स्वामी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में रोजाना आधार पर बाबरी मसजिद-राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई किये जाने के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

स्वामी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मामले में शामिल मुसलिम नेताओं से प्रस्ताव पर चर्चा की थी और वे सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गये थे. हालांकि जब अदालत में प्रस्ताव समर्थन करने की बारी आयी तो वे चुप रह गए. स्वामी ने उम्मीद जतायी कि शीर्ष अदालत के आखिरी फैसले से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा. उन्होंने इस साल के आखिर में राम मंदिर निर्माण की उम्मीद जतायी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version